पिथौरागढ़–एसएसपी पिथौरागढ़ व जनपद पुलिस ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण…

खबर शेयर करें -

थाना कनालीछीना पुलिस द्वारा स्कूल के छात्र/ छात्राओं के माध्यम से रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में लोगों को किया जागरूक।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, श्री नरेश चन्द्र जखमोला सहित अन्य पुलिस व फायर यूनिट कर्मियों द्वारा आज दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन पिथौरागढ़ में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

साथ ही थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा जिला प्रशासन, वन विभाग व ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया तथा स्थानीय बाजार में रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों में नियुक्त पुलिस बल द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं ली जाए, ताकि उक्त वृक्षारोपण सही मायने में सफल हो सके।