हल्द्वानी–विधायक सुमित संग जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से करी बनभूलपुरा वासियों के विस्थापन की मांग को लेकर मुलाकात…
हल्द्वानी– रेलवे अतिक्रमण को लेकर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद समेत कई जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कैंप ऑफिस में डीएम और एसएसपी से मुलाकात करते हुए रेलवे अतिक्रमण के दौरान हटाए जा रहे लोगों के विस्थापन की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में 4500 से अधिक परिवार हैं जो प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने मांग की है।
जिला प्रशासन राज्य सरकार से प्रभावितों के विस्थापन की मांग करें, क्षेत्र में छोटे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं जो कि काफी तकलीफ में हैं, ऐसे में मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रशासन राज्य सरकार इनके विस्थापन के लिए सरकार प्रयास करें।