परमवीर चक्र विजेताओं को मिलेगी डेढ़ करोड़ अनुग्रह राशि, सीएम धामी ने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को बड़ा तोहफा दिया है। परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि अब डेढ़ करोड़ दी जायेगी। अभी तक यह राशि 50 लाख रूपये थी। इसके अलावा उन्हें वार्षिक अनुदान राशि के रूप में तीन लाख रूपये मिलते रहेंगे। बता दें कि सीएम ने देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने परमवीर चक्र विजेता सैनिकों की अनुग्रह राशि को ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1.50 करोड़ किया।
सीएम ने कहा कि हमारे देश की सीमाएं हमारे वीर सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान के कारण सुरक्षित हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता, समर्पण और बलिदान का सम्मान करे। उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि वीरभूमि भी है, जिसने देश को अनेक वीर सैनिक दिए हैं। एक सैनिक और उसके परिवार का जीवन अनुशासन, त्याग और सेवा की मिसाल होता है। राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर ठोस और प्रभावी निर्णय ले रही है।


