सेना की वर्दी सिलते-सिलते बन बैठा पाकिस्तान का जासूस, बठिंडा में पकड़े गए एजेंट का हरिद्वार कनेक्शन

खबर शेयर करें -

बठिंडा (पंजाब) में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए राकिब का पूरा परिवार टेलरिंग के कार्य से जुड़ा है। परिवार के सदस्य अलग-अलग राज्यों में कार्य करते हैं। उसका परिवार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव में रहता है। पुलिस ने उसके एक भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

 

 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब के भठिंडा में गिरफ्तार हुए आरोपित लक्सर के डौसनी गांव निवासी राकिब के पिता इकबाल टेलरिंग का कार्य करते थे।

 

 

बताया गया कि करीब 20 वर्ष पूर्व वह काम के सिलसिले में भटिंडा गए थे। वह सेना के लिए वर्दी बनाते थे। इकबाल के पांच बेटे हैं। इनमें रईस सूरतगढ़, नासिर और नाजिम अमृतसर, आकिल इलाहबाद और राकिब बठिंडा में सेना के लिए वर्दी सिलने का कार्य करता है। लक्सर के डौसनी गांव में उनका मकान है जहां सभी परिवार अलग – अलग रहते हैं।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

 

 

बताया गया कि परिवार के पुरूष सदस्य बाहर रहते हैं। जबकि उनके पत्नी बच्चे यहीं गांव में रहते हैं। परिवार में सबसे छोटा राकिब करीब दस साल पहले अपने पिता के पास ही बठिंडा में काम करने के लिए गया था। इसके बाद से वह वहीं पर काम कर रहा था। चार साल पहले उसके पिता इकबाल की मौत हो गई थी। इसके बाद से वही वहां रहकर सारा काम संभाल रहा था।

 

 

राकिब के चार और तीन साल के एक बेटा और बेटी हैं। वह अक्सर गांव में आता जाता रहता था। राकिब के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े जाने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम द्वारा उसके परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई गई। बताया गया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–खनन माफियायों के पैसे से बनाई भाजपा ने तीस करोड़ की एफडी, हरक रावत के सनसनीखेज खुलासे पर बीजेपी ने किया पलटवार...

 

पंजाब में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए राकिब की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

बुधवार को राकिब की गिरफ्तारी की सूचना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गया। राकिब के परिवार के सदस्यों के संबंध में जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस ने राकिब के परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पंचायत चुनाव बवाल, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित...

 

 

इसमें उसका भाई नाजिम चचेरा भाई फिरोज और भतीजा साहिब शामिल है। नाजिम अमृतसर में टेलरिंग का कार्य करता है। वह एक दिन पहले ही घर आया था। फिरोज भी रायवाला में टेलरिंग का कार्य करता है।
जबकि भतीजा साहिब लंढौरा में सैलून चलाता है।

 

 

 

पुलिस तीनों से राकिब के संबंधों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है।

 

 

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में गिरफ्तार हुए आरोपित के स्वजन से उसके संबंधों और संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad