उत्तराखंड–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती के नेतृत्व में यहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…
लालकुआं–बिन्दुखत्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती उत्तराखण्ड द्वारा आज सेवा बस्ती विकासपुरी, बिन्दुखत्ता के प्राइमरी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 400 से अधिक लोगों की ब्लडप्रेशर, शुगर, आँखे सहित स्वास्थ्य की अन्य जाँच कर उन्हें मौक़े पर औषधि उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में प्रातः 9 बजे से ही जाँच व दवा के लिए लोगों का उमड़ना प्रारम्भ हो गया था। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ फिजिशियन व संघ के जिला संघचालक डॉ0 नीलाम्बर भट्ट, क्षेत्र सेवा प्रमुख धनिराम, जिला सेवा प्रमुख मोहन दुर्गापाल, सह जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी, बिन्दुखत्ता खण्ड कार्यवाह दीपक राठौर व सेवा भारती के जिला प्रमुख आनंद सिंह भाकुनी नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 नीलाम्बर भट्ट, डॉ0 मोहन तिवारी, वरिष्ठ छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ0 आर0 पी0 नौटियाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अक्षय गोलवलकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 टी0 डी0 रखोलिया, के अलावा महिला चिकित्सक डॉ0 अरोरा, डॉ0 वाजपेयी, व पैरामेडिकल स्टाफ आदि नें अपनी सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खण्ड सेवा प्रमुख शैलेन्द्र दुम्का, जिला बाल प्रमुख गुलशन पांडे, खण्ड विद्यार्थी प्रमुख भवनेश राठौर, खण्ड सामाजिक समरसता प्रमुख समीर कांडपाल के अलावा उम्मेद आर्य, प्रकाश आर्य, सचिन कुमार, गोपाल दत्त दुर्गापाल, दीवानी राम का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन दुम्का, बी0आर0 आर्य, प्रोफेसर आर0 सी0 पुरोहित, कुंदन चुफाल, सोनू सुयाल, गोविन्द मेहता, गोविन्द दानु, जगदीश पंत, बलवंत खोलिया, मनीष बोरा, देबू बिष्ट, किशन पांडे, तारा जोशी, दीपक जोशी, कविन्दर कोरंगा सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।
समाचार लिखें जाने तक स्वास्थ्य परिक्षण हेतु 412 लोगों का पंजीकरण हो चुका था।