ऑपरेशन रोमियो” का कड़ा एक्शन: नैनीताल पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए सख्त अभियान…

नैनीताल। महिलाओं की सुरक्षा और जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देश पर नैनीताल पुलिस द्वारा “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में 107 अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर ₹26,750 का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान *एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र आर्य* व *एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा* के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें *क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडेय* सहित काठगोदाम, भीमताल और रामनगर के थाना प्रभारियों की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
अभियान की प्रमुख कार्यवाहियां इस प्रकार रहीं:
🔸 सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, नशाखोरी और भीड़ जमाने वाले *107 अराजक तत्वों पर कार्रवाई, ₹26,750 का जुर्माना।
🔸 नशे में वाहन चला रहे 08 चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज।
🔸 मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 07 चालकों पर कार्रवाई।
🔸 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 314 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई, जिसमें 16 वाहन सीज और 10 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।
🔸 कुल मिलाकर ₹98,000 का जुर्माना वसूल किया गया।
अभियान के दौरान प्रभावित क्षेत्र:
काठगोदाम (पनचक्की, हेड़ाखान, वन विभाग बैरियर, मल्ली चौकी), भीमताल, रामनगर (लखनपुर, रानीखेत रोड, डिग्री कॉलेज, कोसी बैराज, भवानीगंज, काशीपुर रोड, मगलोर चौक) आदि प्रमुख स्थानों पर व्यापक चेकिंग व निगरानी अभियान चलाया गया।
—
नैनीताल पुलिस का संदेश
👩🦰 “महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
* 🚫 “नशे और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”
* 🚗 “यातायात नियमों का पालन करें – स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में योगदान दें।”
⚠️ “अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।”
—
नैनीताल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन रोमियो” न केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि जनपद में अनुशासन और व्यवस्था की नई मिसाल भी कायम कर रहा है।


