भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, यातायात रहेगा डायवर्ट–प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान…

हल्द्वानी–भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के पावन अवसर पर 7 अक्टूबर को हल्द्वानी में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी। इसे देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह योजना 7 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
🚩 शोभा यात्रा का मार्ग
यह यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर, बरेली रोड से प्रारंभ होकर सिंधी चौराहा, रोडवेज, नैनीताल बैंक तिराहा, प्रेम टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग, राजपुरा, आर्मी गेट, तिकोनिया चौराहा, कैनाल रोड, कुल्यालपुरा चौराहा, नैनीताल रोड होते हुए भगवान वाल्मीकि पार्क, तिकोनिया तक पहुंचेगी।
यात्रा मार्ग के दोनों ओर एवं प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी।
🚧 वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था
🚌 बसों का रूट प्लान
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज/केमू बसें नारिमन तिराहा से होकर वर्कशॉप लाइन से रोडवेज पहुंचेंगी।
शहर से बाहर जाने वाली बसें वर्कशॉप लाइन, नैनीताल रोड, नारिमन तिराहा होते हुए गौलापार रोड का उपयोग करेंगी।
कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसें हाइडिल तिराहा, पंचक्की तिराहा, ऊंचापुल होते हुए जाएंगी।
🚗 छोटे वाहन
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग करेंगे।
काठगोदाम से आने वाले वाहन –
▪️ कॉलटैक्स से पंचक्की तिराहा होकर
▪️ महारानी होटल तिराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट होकर
▪️ नैनीताल बैंक तिराहा से जेल रोड होते हुए डायवर्ट किए जाएंगे।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा की ओर आने वाले वाहन नैनीताल रोड की ओर मोड़े जाएंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
शोभा यात्रा के दौरान रेलवे क्रॉसिंग से राजपुरा और तिकोनिया के बीच सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मुख्य मार्ग (नैनीताल रोड) शोभा यात्रा के गुजरने तक आंशिक रूप से बंद रहेगा, यात्रा पार होने के बाद सामान्य कर दिया जाएगा।
🚛 मालवाहक वाहन और आवश्यक सेवा वाहन
पर्वतीय और टीपी नगर/मंडी क्षेत्र से आने-जाने वाले भारी वाहन बायपास मार्ग से संचालित किए जाएंगे।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और यथासंभव वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। शोभा यात्रा के मार्ग पर पार्किंग न करें, जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता को असुविधा न हो।
श्रद्धा, समर्पण और व्यवस्था का सुंदर संगम
भगवान वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। पुलिस और प्रशासन द्वारा बनाई गई विस्तृत योजना के चलते यह आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न होने की उम्मीद है।


