पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया हुई तेज, बड़ी संख्या में प्रत्याशी कर रहे नॉमिनेशन

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश की सियासत में गर्मी आ गई है। बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपना नामांकन करा रहे है। वहीं बागेश्वर में जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे पूर्व उपाध्यक्ष नवीन परिहार और नेता नीम गढ़िया अपने-अपने समर्थकों के साथ दमखम के साथ उतरे। जहाँ पुराने प्रत्याशी बीते पांच वर्षों के विकास कार्यों के भरोसे मैदान में हैं,वहीं नये उम्मीदवार सड़क, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कर रहें हैं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना चालू कर दिया है उद्यमिंह नगर में जिला पंचायत चुनाव कि सर गर्मियां तेज हो गई है भाजपा ने कुछ जिला पंचायत सदस्य पदों की सीटों पर भाजपा समर्पित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिला पंचायत की 12 बिड़ोरा सीट से सदफ मलिक को भाजपा ने अपना समर्पित प्रत्याशी बनाया है
सदफ मलिक नें अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर रुद्रपुर जिला पंचायत भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सदफ मलिक ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास कर भाजपा समर्पित प्रत्याशी बनाया है मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूँगी सदफ मलिक ने कहा कि क्षेत्र से लगातार हमें समर्थन मिल रहा है उन्हें उम्मीद है क्षेत्र की जनता हमें विजय बनाएगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जाएगा। बता दें इससे पूर्व भी इस सीट पर पिछले 10 वर्षों से इनका परिवार का कब्ज़ा रहा है इस सीट पर इस बार कुछ परिसीमन भी हुआ है।

