खबर गर्व की उत्तराखंड– यहां निवासी भारतीय सेना के जवान को मिलेगा गैलंट्री अवार्ड, कश्मीर में तीन आतंकवादियों को किया था ढेर…

हल्द्वानी– हल्द्वानी के फूलचौड़ क्षेत्र निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान गोविंद सिंह दसौनी को भारतीय सेना के गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके
गोविंद सिंह दसौनी पिछले 15 सालों से देश की सेवा कर रहे हैं, साल 2022 में जम्मू- कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान उन्होंने 3 आतंकियों को ढेर किया था।
यह भी पढ़ें: अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट
गोविंद सिंह दसौनी के परिवार में कई लोग भारतीय सेना का हिस्सा हैं, सन 2010 में उनके चचेरे भाई भी जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे, उनके तीन भाई और चाचा भी भारतीय सेना में तैनात हैं।