नववर्ष की तैयारी– नशे में गाड़ी चलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही– कुमाऊं कमिश्नर..

खबर शेयर करें -

नए साल का जश्न पर्यटक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना सके इस को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पर्यटकों की उमड़ती भीड़, पार्किंग को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

पुलिस और परिवहन को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पर्यटक ड्राइव करते समय एल्कोहलिक ना हो, यदि कोई भी पर्यटक ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

साथ ही कोई ऐसी गतिविधि ना हो जिससे नए साल के जश्न में खलल पड़े, नैनीताल में पार्किंग को लेकर प्रशासन को सही इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया गया है।