नई दिल्ली–तमिलनाड़ु करूर रैली भगदड़ में 40 की मौत, सदमें में विजय मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख की सहायता का एलान…

खबर शेयर करें -

 

 

नई दिल्ली: तमिलनाड़ु करूर रैली भगदड़ में 40 की मौत, सदमें में विजय मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख की सहायता का एलान।

 

 

 

 

 

नई दिल्ली: तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में लगभग 39 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हुए। यह घटना रविवार, 28 सितंबर 2025 को करूर में हुई। अभिनेता से नेता बने विजय ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम/दमुवाढुंगा–विधायक भगत की मौजूदगी में शुरू हुआ राजस्व विभाग का सर्वे, टीम ने पिलर लगाकर सर्वे की करी शुरुआत…

 

 

 

 

विजय ने TVK के आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “करूर में कल जो हुआ, उसे याद करके मेरा दिल और दिमाग गहरे दुख से भर जाता है। इस भयावह त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों का दर्द मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।”

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, “मैं उन सभी चेहरों को याद करता हूं, जिनसे मैं इस यात्रा में मिला। आप सभी ने जो स्नेह और समर्थन दिया, वह मेरे दिल में हमेशा रहेगा। लेकिन आज, जब मैं उन परिवारों के बारे में सोचता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरा दिल टूट जाता है।”

यह भी पढ़ें:  ऊधमसिंहनगर जिले में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति ने विश्व रेबीज दिवस पर टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान...

 

 

 

 

विजय ने वादा किया कि उनकी पार्टी इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हर संभव सहायता करेगी:

 

 

 

 

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि उनकी टीम राहत कार्यों में पूरी तरह जुटी हुई है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों का समर्थन करें। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–हल्द्वानी में छात्रों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन, मुख्यमंत्री की अनशन समाप्त करने की अपील ठुकराई...

 

 

 

विजय ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे आयोजनों में सभी की सुरक्षा सर्वोपरि हो। यह त्रासदी हमें कठिन सबक सिखाती है, और हम इसे गंभीरता से लेंगे।” इस दुखद घटना ने न केवल TVK के सदस्यों, बल्कि पूरे तमिलनाडु के लोगों को स्तब्ध कर दिया।

 

 

 

 

Ad Ad Ad