स्व. जय सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉटी नांतिन ने बच्ची नगर को हराकर फाइनल का खिताब किया अपने नाम…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। लामाचौड़ इंटर कॉलेज में आयोजित स्वर्गीय जय सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉटी नांतिन ने बच्ची नगर को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया हैं।

बताते चलें कि 12 दिनों से लगातार चली प्रतियोगिता में अलग–अलग जगहों से 28 टीमों ने हिस्सा लिया। लगभग 14 दिन चली इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपनी अपनी कला का जौहर बिखेरा।

स्वर्गीय जय सिंह बिष्ट क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट में आज मंगलवार को नॉटी नांतिन और बच्ची नगर के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें नॉटी नांतिन ने बच्ची नगर की टीम को 30 रनों से पटकनी दे दी।

यह भी पढ़ें:  अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

बताते चले कि बच्ची नगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला चुनते हुए नॉटी नांतिन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटी नांतिन ने 191 रन का 20 ओवरों में बच्ची नगर के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें टीम की तरफ से अर्जुन ने 17 बॉलो में 51 रनो की जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर पर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

हालांकि अनिश्चितताओं के खेल क्रिकेट की दुनिया में कुछ कहना संभव नहीं, लेकिन उसके बाद भी नॉटी नांतिन के कप्तान निखिल क्वीरा के नेतृत्व में बॉलरों ने मैदान में अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया। अर्जुन ने अपने चार किफायती ओवरों में बल्लेबाजों की गिल्लियां उखेड़ दी।

हालांकि आपको बताते चले कि अर्जुन इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। पूरी प्रतियोगिता में सलामी बल्लेबाज दीपक कोश्यारी का भी अहम रोल है उन्होंने 240 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

पूरी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज–राजू रावत, मैन ऑफ द मैच–अर्जुन सिंह, बेस्ट बैट्समैन दीपक कोश्यारी–240 रन, बेस्ट बॉलर आदित्य–10 विकेट, बेस्ट फील्डर गौरव मेहरा रहे।

मौके पर चंदन उर्फ भैय्यू टनवाल, हिमांशु मंगोलिया, धीरू फर्त्याल, नंदन सिंह, बबलू भंडारी, भुवन सुयाल, तुषार सिंह, संजू, मदन लंगड़ियां, कमल भट्ट, नितिन शाही, गुड्डू, तनुज रावत समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।