नैनीताल–SSP मंजूनाथ टी.सी. ने किए उप निरीक्षकों के तबादले, पुलिस कार्यप्रणाली में आएगी नई ऊर्जा…

खबर शेयर करें -

 

 

नैनीताल। जिले में पुलिस कार्यों को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के महत्वपूर्ण तबादले किए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

 

जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार—

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

निरीक्षक विजय सिंह मेहता, जो अब तक प्रभारी साइबर सेल/ANTF के पद पर कार्यरत थे, उन्हें वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को प्रभारी सीसीटीएनएस से स्थानांतरित कर प्रभारी साइबर सेल/ANTF बनाया गया है।

निरीक्षक पूरन राम आगरी, जो वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे, अब प्रभारी सीसीटीएनएस की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन नैनीताल से स्थानांतरित कर प्रभारी चौकी बेलपड़ाव, थाना कालाढूंगी नियुक्त किया गया है।

 

इन तबादलों को पुलिस व्यवस्था में तेजी, तकनीकी शाखाओं की मजबूती और फील्ड स्तर पर बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

पुलिस विभाग को उम्मीद है कि नए दायित्व मिलने के बाद अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में और बेहतर कार्य करते हुए जनता को त्वरित एवं प्रभावी सेवा प्रदान करेंगे।

Ad Ad Ad