नैनीताल– स्व. गोविंद सिंह बिष्ट मैमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू, 40 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– सरोवर नगरी में खेली जा रही प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लीग मैच खेलकर खिलाड़ियों ने अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

कल मैच में सुपर लीग यानी नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। न्यू क्लब के सहयोग से खेली जा रही स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट मैमोरियल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर भर के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।

जिसमें सिंगल मुकाबलों में ललित बेलवाल, विक्रम बिष्ट, मेहराज बिष्ट, मनीष और अमर जगाती में अपने मुकाबले जीतकर नॉक आउट में प्रवेश किया है, जबकि डबल के मुकाबले कल खेले जाएंगे, इसके साथ ही कल ही सभी मुकाबलों के नॉक आउट के खेल होगा।

यह भी पढ़ें:  मौसम की जानकारी: आज बिगड़ा मौसम का मिजाज, दून समेत कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे।प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर अपने पिता की याद में प्रतियोगिता आयोजित कर रहे राजीव बिष्ट ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ये प्रयास किया जा रहा है और आज जिस कदर युवा नशे की ओर जा रही हैं, उसको दूर करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

वहीं राजीव ने कहा कि खेल भी एक नशा है और बच्चों को इस खेल के नशे की आदत डालें, ताकि बच्चे फील्ड में आ सकें और नशे से दूर रहें। शैलेश ने कहा कि उनके दौर में घंटो अभ्यास करते थे, आज युवा मोबाइल में है।

हमारा मकसद नैनीताल का बिता दौर वापस लाने के साथ टेबल टेनिस को यहां बढ़ावा देने की है। इस दौरान युवा खिलाड़ी मेहराज बिष्ट ने कहा कि ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए, इससे ना सिर्फ अभ्यास होता है, बल्कि शरीर को फिट रखने में भी ये बड़ा कदम है, उन्होंने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में भाग लिया है, उनका लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना है, ताकि वो मैडल राज्य और देश के लिए लेकर आ सकें।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

इस दौरान मैच रैफरी और उद्घोषक ललित बेलवाल व शैलेश साह रहे, तो स्कोर की भूमिका स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने निभाई, इस दौरान कमलेश तिवाड़ी, केबी मेलकानी, अमर जगाती, प्रदीप उपाध्याय, मनीष साह, विक्रम बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।