नैनीताल पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार ₹48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस ने मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान ₹48 लाख मूल्य की 162.14 ग्राम स्मैक बरामद कर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल द्वारा जिले में नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री अमर चन्द शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस/SOG टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी पर वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी में दोनों के कब्जे से कुल 162.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹48 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
1. तस्लीम खान, पुत्र नन्हे खान, निवासी ग्राम रोहनिया, थाना बहेड़ी, जिला पीलीभीत (उ.प्र.), उम्र 36 वर्ष।
2. मो. राशिद खान, पुत्र आलम साह, निवासी ग्राम परेवा वैश्य, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत (उ.प्र.), उम्र 25 वर्ष।
बरामदगी विवरण:
तस्लीम खान से 89.67 ग्राम स्मैक
राशिद खान से 72.47 ग्राम स्मैक
एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नं. UP25CY 0703)
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 355/2025, धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक शीशगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.) से लेकर हल्द्वानी में बेचने के लिए आए थे।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा (चौकी प्रभारी मंडी),
उपनिरीक्षक राजेश जोशी (प्रभारी SOG),
कांस्टेबल अमर सिंह, मो. अजहर (कोतवाली हल्द्वानी),
कांस्टेबल संतोष बिष्ट, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, और अरुण राठौर (SOG)।
पुरस्कार:
एसएसपी नैनीताल द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…