नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, 22 तोला सोने के जेवरात सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार…
हल्द्वानी/नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।
यह गिरफ्तारी काली मंदिर पुल, गदरपुर क्षेत्र से की गई, जहां दोनों आरोपी स्मैक के बदले चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।
लालकुआं व मुखानी में की थी बड़ी चोरी
पुलिस को यह सफलता थाना मुखानी क्षेत्र में 13 मार्च 2025 को हुई चोरी की जांच के दौरान मिली। शिकायतकर्ता मनोज पाठक की रिपोर्ट पर थाना मुखानी में FIR संख्या 69/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि यही चोर लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जहां कोतवाली लालकुआं में FIR संख्या 89/25 दर्ज की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद माल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन (उम्र 38 वर्ष)
राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह (उम्र 28 वर्ष)
(दोनों निवासी डोंग पुरी, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर)
इनके कब्जे से कुल 22 तोला सोने के जेवरात, जिनमें हार, झुमके, चेन, अंगूठियां, पायल, मांगटीका आदि शामिल हैं, बरामद किए गए। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार करते हुए बताया कि वे नशे के लिए यह सब करते हैं और स्मैक के बदले सोना बेचते हैं।
आपराधिक इतिहास उजागर
गिरफ्तार अभियुक्त आबिद हुसैन पर पूर्व में हल्द्वानी व वनभूलपुरा थाना क्षेत्रों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों व राज्यों से भी इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी ने टीम को किया पुरस्कृत
इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पूरी टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इस सराहनीय कार्य में शामिल रहे पुलिस अधिकारी:
उपनिरीक्षक दिनेश जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी)
उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी (प्रभारी चौकी क्वारच)
उपनिरीक्षक फिरोज आलम (चौकी प्रभारी बैलपड़ाव)
उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह (लालकुआं)
SOG प्रभारी राजेश जोशी तथा अन्य पुलिसकर्मी और कांस्टेबल गण
पुलिस का संदेश
जनपद नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। आम जनता से अपील है कि अपने घरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…