नैनीताल पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव…

खबर शेयर करें -

 

 

नैनीताल पुलिस ने विभिन्न थानों में किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, यातायात और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव

 

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.08.2025 को थाना हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, चोरगलिया, कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआँ, रामनगर तथा भवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग– प्रदेश में होगा एसआईआर, चार श्रेणियों में बंटेंगे वोटर...

 

 

थाना दिवस के अवसर पर श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी में, एवं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं में एवं श्री प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली द्वारा भवाली में उपस्थित रहकर थाना प्रभारियों के साथ मिलकर प्रतिभाग किया गया और अन्य थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने–अपने थानों में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया गया एवं महत्वपूर्ण सुझावों को जाना।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, वैध शादी को छुपाकर दूसरी महिला से विवाह कर यौन संबंध बनाना बलात्कार की श्रेणी में…

 

 

जनपद के उपरोक्त थानों में आयोजित थाना दिवस के दौरान जनता/आगंतुकों से कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 21 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–बैंक में लोन को लेकर 42 लाख का फर्जीवाड़ा, मैनेजर, पूर्व मैनेजर और बैंक एजेंट के खिलाफ मुकदमा..

 

 

इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने कानून एवं यातायात व्यवस्था को सशक्त बनाए जाने हेतु अपने–अपने सुझाव भी दिए गए। नैनीताल पुलिस द्वारा जनता से प्राप्त बेहतर सुझावों को क्रियान्वित कर सकारात्मक परिणाम हासिल करने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

Ad Ad Ad