नैनीताल–यहां जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट, छुट्टी को लेकर आदेश जारी, पढ़िए यह ख़बर…
भारत मौसम विभाग के देहरादून केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद नैनीताल में दिनांक 12 और 13 को भारी से अत्यंत भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने कि तीव्रता से लेकर अत्यंत तीव्रता को लेकर रेड अलर्ट की संभावना व्यक्त की गई है।
नैनीताल जनपद में पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश से लेकर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर दिनांक 12 सितंबर 2024 दिन गुरुवार को जिले के सभी शासकीय, अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों) और आंगनबाड़ी केंद्र में एक दिवसीय आकाश घोषित किया गया है।