देवभूमि में कांवड़ियों की धूम, नगर मंत्री कार्तिक चौहान ने किया भव्य स्वागत

उत्तराखंड में इन दिनों कांवड़ यात्रा की धूम है करोड़ों संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचकर जल भर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है। ऐसे में जगह जगह भोले के भक्तों का स्वागत भी किया जा रहा है। विशेष इंतजाम कांवड़ियों के लिए देवभूमि में किए गए है भव्य स्वागत से लेकर खाने पीने की व्यवस्था शिवभक्तों के लिए की गई है। वहीं नगर मंत्री कार्तिक चौहान( युवा मोर्चा ) भा.ज.पा. द्वारा राजपुरा आर्मी गेट के समक्ष हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया इस कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक हर्बोला ,नगरअध्यक्ष युवा मोर्चा विशु शर्मा,दिपावली शर्मा ,रोहित श्रीवास्तव,योगेन्द्र परमार आदि शामिल रहे