उत्तराखंड में बढ़ेंगे एक हजार से अधिक मतदान केंद्र, इस वजह से बदला गया फैसला

खबर शेयर करें -

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों के तहत प्रदेश में अब एक हजार से अधिक नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। केंद्र ने हर मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1500 से कम कर 1200 कर दी है।

 

 

 

इस कारण नए मतदान केंद्र बनेंगे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 11647 मतदान केंद्र बनाए गए थे। नए मतदान केंद्र बनने से इनमें चुनाव के दौरान लंबी कतार लगने की समस्या काफी हद तक कम हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने यूसीसी आयोजित सम्मान समारोह में की शिरकत, जनता को दिया श्रेय

 

 

बुधवार को सचिवालय में पत्रकारों से संवाद के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं, सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने सहित अन्य सुधारात्मक पहल के बारे में जानकारी साझा की।

 

 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए बूथ स्थापित होने से लंबी कतार नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि आयोग के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऊंची इमारतों व कालोनियों में भी मतदान केंद्र स्थापित किए जा सकेंगे। इससे मतदाताओं को घर के निकट मतदान की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए मृत्यु पंजीकरण का डाटा सीधे रजिस्टर जनरल आफ इंडिया के डाटाबेस से प्राप्त किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने तीर्थाटन में श्रद्धालुओं की हो रही बढ़ोतरी को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

 

 

इससे मतदाता सूची को सत्यापन के बाद अपडेट किया जा सकेगा। साथ ही मतदान केंद्रों में मोबाइल डिपोजिट केंद्र की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार मतदाता सूची को अधिक मतदाता अनुकूल बनाया जाएगा। इसमें मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या अधिक प्रमुखता से प्रकाशित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने एक पेड़ मां के नाम लगाया पौधा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 

 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त दलों के बूथ लेवल एजेंट तैनाती की प्रक्रिया गतिमान है। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास व उप निदेशक सूचना रवि बिजारनिया भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad