मोदी सरकार के मंत्री को बैठक में आया गुस्सा, ‘मेरे बाप का बाप भी रेत खनन कर रहा हो तो कार्यवाही करो’,

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश–नाराजगी भरे ये शब्द हैं मोदी सरकार में मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के। केंद्रीय मंत्री खटीक को उनकी सरलता और सहजता के लिए पहचाने जाता है। लेकिन, मंगलवार को नाराज दिखाई दिए और उन्होंने छतरपुर जिले के खनिज अधिकारी को फटकार लगाई।

अवैध रेत के काम में अगर मेरे बाप के बाप की भी संलिप्तता हो तो उस पर कार्रवाई कीजिए। यदि कोई शिकायत लेकर आया है, तो आप कार्रवाई कीजिए। आंख बंद करके नौकरी मत करिए। वैसे भी मध्य प्रदेश में बहुत शिकायतें हैं’।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

दरअसल, मंगलवार को छतरपुर जिले में जनसुनवाई चल रही थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक, छतरपुर कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में एक सांसद प्रतिनिधि लिखित शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री खटीक के पास पहुंचा।

उसने बताया कि जिले में अवैध रूप से रेत की बिक्री और खनन लगातार हो रहा है। यह शिकायत देखकर केंद्रीय मंत्री खटीक ने खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को अपने पास बुलाया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी अगर, आप कार्रवाई नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि विभाग की भी इसमें संलिप्तता है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

आंख बंद करके नौकरी मत कीजिए, खनिज अधिकारी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री खटीक ने कहा कि हिंदुस्तान में एक व्यक्ति (मैं) ऐसा है, जिसे रेत या इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है। अगर, कोई बार-बार शिकायत कर रहा है और आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट खाई में गिरी...

तो इसका मतलब है कि आपकी संलिप्तता है। यदि कोई शिकायत लेकर आया है तो आप कार्रवाई कीजिए। आंख बंद करके नौकरी मत करिए। वैसे भी मध्यप्रदेश में बहुत शिकायतें हैं।