किच्छा में 4 करोड़ की स्वीकृति से बनेगा आधुनिक फायर ब्रिगेड स्टेशन, विधायक तिलक राज बेहड़ की पहल लाई रंग…

किच्छा–क्षेत्र के लिए राहत और सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए 4 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि ”उनकी ओर से विधानसभा क्षेत्र की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में इस फायर ब्रिगेड स्टेशन को प्राथमिकता दी गई थी।
बेहड़ ने बताया कि इस योजना के लिए भूमि पहले ही चयनित कर ली गई थी। अब वर्ल्ड बैंक द्वारा पोषित आगामी योजना U-Prepare के अंतर्गत उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा के लिए किच्छा में नये फायर ब्रिगेड स्टेशन के भवन की स्थापना हेतु 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा, देहरादून को प्राप्त हो गई है।
अगले तीन माह के भीतर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भवन निर्माण पूरा होने के बाद अग्निशमन विभाग द्वारा पदों का सृजन और अग्निशमन यंत्रों की खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि “किच्छा विधानसभा में आबादी और क्षेत्रफल तेजी से बढ़ रहा है। पंतनगर और लालपुर जैसी नगर पंचायतों के साथ कई घनी आबादी वाले इलाकों में आगजनी जैसी आपदाओं के समय अब तक रुद्रपुर से फायर ब्रिगेड मंगानी पड़ती थी, जिससे कम से कम 20–25 मिनट का विलंब होता था और दुर्घटना के समय जान-माल का बड़ा जोखिम रहता था।
वर्ल्ड बैंक पोषित योजना के अंतर्गत 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद किच्छा में फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण तीन माह में शुरू कर दिया जाएगा। इससे आगजनी जैसी आपदाओं पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सकेगा और क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।”
नये फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना से न सिर्फ किच्छा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी बड़ी राहत मिलेगी। आगजनी या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित राहत और समय पर बचाव कार्य संभव हो सकेगा।


