मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को टिकटों की कालाबाजारी रोकने और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा।
महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा के लिए अब तक 16 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चारों धामों की यात्रा करने के लिए यात्रियों में काफी उत्साह है। उन्होंने केदारनाथ हेली टिकटों की कालाबाजारी और यात्रा मार्गों पर मनमाने पार्किंग शुल्क वसूलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रा की तैयारियों के लिए गढ़वाल आयुक्त को 25 लाख, हरिद्वार, टिहरी व देहरादून जिला प्रशासन को एक-एक करोड़, पौड़ी को 50 लाख, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिला प्रशासन को तीन-तीन करोड़ की राशि जारी की गई है।
यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और जानकी चट्टी बैरियर से यमनोत्री मार्ग तक स्टील फ्रेम शौचालयों की सफाई व रखरखाव के लिए सुलभ इंटरनेशल को 782 लाख का भुगतान किया गया। यात्रा मार्गों पर 147 स्थाई शौचालयों में 1584 सीटों की व्यवस्था की गई है।
महाराज ने कहा, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जो चौबीस घंटे संचालित है। विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 0135-1364 संचालित है। इसके अलावा 0135-2552627, 2559898 से प्राप्त की जा सकती है। परिवहन विभाग ने ऋषिकेश में 2000, हरिद्वार में 600 बसों और हर्बटपुर में 100 बसों की व्यवस्था की है।