पावरलिफ्टिंग की एशियाई चैंपियनशिप उत्तराखंड में नए युग की शुरुआत : मंत्री रेखा आर्या
देहरादून : सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में 2025 एशियाई सब जूनियर और जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप और एशियन यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग कप का उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 15 एशियाई देशों से 150 से ज्यादा एथलीट शामिल हो रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को आयोजित करना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे साफ दिखता है कि प्रदेश में स्पोर्ट्स कल्चर कितनी तेजी से बढ़ रहा है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के खेलों में एक नए युग की शुरुआत जैसा है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल में भी हमने पावर लिफ्टिंग को एक कोर गेम के रूप में शामिल करने के लिए काफी प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 15 देश से आए करीब डेढ़ सौ एथलीट्स के बीच हमारे प्रदेश के भी 16 एथलीट्स मुकाबलों में शिरकत करेंगे। इससे स्पष्ट है कि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने का हमारा लक्ष्य सही दिशा की तरफ बढ़ रहा है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पावर लिफ्टिंग का खेल दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है और बहुत संभव है कि जल्द ही यह ओलंपिक और एशियाड जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी एक कोर गेम के रूप में शामिल कर लिया जाए।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम पठानिया, खेल निदेशक प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…