राजकीय बालिका निकेतन के असहाय बच्चों के साथ मंत्री रेखा आर्या ने देखा बसंतोत्सव

खबर शेयर करें -

*देहरादून 9 मार्च।:-* महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को असहाय बच्चों के साथ बसंतोत्सव का लुत्फ लिया।

 

 

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रविवार को राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम के 30 से ज्यादा बच्चों के साथ राजभवन पहुंची थी। यह बालिका निकेतन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ही संचालित है। इस मौके पर रेखा आर्या ने कहा कि विभागीय मंत्री होने के नाते वे ही इन बच्चों की अभिभावक हैं इसलिए रविवार को इन बच्चों को वसंतोत्सव का भ्रमण कराया गया और इनकी पिकनिक करायी।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड–धामी सरकार ने लिए ये छह अहम फैसले...

 

मंत्री ने कहा कि जिस तरह आम लोग भारी संख्या में वसंतोत्सव में आ रहे हैं वह इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को दिखाता है। मंत्री और बच्चों ने राजभवन में चल रहे सांस्कृतिक नृत्य में भी हिस्सा लिया। वसंतोत्सव में कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, इन सभी पॉइंट पर बच्चों ने मंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, माल बरामद, चोर और खरीददार कबाड़ी दोनों भेजे जेल...

 

इस अवसर पर मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

 जब कैबिनेट मंत्री बन गई बच्चों की गाइड

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–26 साल बाद टूटा धैर्य, काशीपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर पर उसकी पत्नी ने लगाए उत्पीड़न के गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज...

 

 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या रविवार को असहाय बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ उनकी गाइड की भूमिका में भी नजर आई। उन्होंने करीब 2 घंटे तक एक-एक स्टॉल पर जाकर बालिका निकेतन के बच्चों को फूलों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के अलावा इस मौके पर बच्चों को जलपान भी कराया गया।

Ad Ad Ad