मंत्री रेखा आर्या ने नई टिहरी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाई

खबर शेयर करें -

नई टिहरी- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को नई टिहरी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन और प्रेस वार्ता में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाई ।

 

उन्होंने कहा कि यह 11 साल आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम काल बन गए हैं।

नई टिहरी के होटल गैलेक्सी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है। मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने हमें उपभोक्ता से उत्पादक और निर्यातक बनाने की दिशा में अग्रसर किया है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी, महिलाओं की सुरक्षा और अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही....

 

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम लगातार आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वदेश निर्मित हथियारों की सटीकता देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मोदी सरकार में देशभर की जनता को बैंकिंग से जोड़ने का काम किया, जिससे सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले पैसे में भ्रष्टाचार खत्म हुआ ।

यह भी पढ़ें:  बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज़, एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रोडक्ट डिज़ाइन से बैचलर डिग्री कर रही छात्रा अस्मिता ने पिता की चिता को दी मुखाग्नि...

 

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। इस उपलब्धि पर आईएमएफ और यूएनडीपी जैसी संस्थाओं ने भी भारत की सराहना की है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता को सेवा, समर्पण और सहभागिता का पर्यायवाची बना दिया है।

 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार ने जैसी उपलब्धियां हासिल की हैं वह एक सपने के समान है ।महिलाओं को विधायिका में एक तिहाई आरक्षण देने का दशकों से लंबित प्रस्ताव मोदी सरकार ने ही संसद में पारित कराया । चाहे धारा 370 हटाने की बात हो, चाहे वक्फ संशोधन बिल पारित करने की बात हो, चाहे सीएए कानून हो, मोदी सरकार ने दिखाया है कि निर्णय करने की सामर्थ्य और इच्छाशक्ति किसे कहते हैं ।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मामले को लेकर सरकार पर लगाया आरोप…

 

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, विधायक किशोर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष उदय रावत, राज्य मंत्री विनय रोहिला, राजेंद्र जुयाल, चतर सिंह चौहान, रागनी भट्ट, सुंदरलाल उनियाल, चंद्रवीर नेगी, विजय कठैत आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad