राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा, शीघ्र ही अमन चैन आम जीवन सामान्य नहीं हुआ तो नैनीताल पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा
2/5/25 को पूरे दर्ज राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में बुधवार हल्द्वानी में एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें नैनीताल में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट में का गठन कर जल्दी सुनवाई करने की मांग की गई तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे कभी कोई इस तरह की घटना करने की सोच भी ना सके पनेरु ने पूरी घटना के लिए नैनीताल जिला पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिला पुलिस प्रशासन अपराधों को काम करवाने में असफल रहा है
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कभी भी धरातल पर उतरकर जनता की समस्याओं को नहीं जाना गया यही कारण है कि देवभूमि जैसे शांत रहने वाले नैनीताल की वादियों में इस तरह का अशांत माहौल पैदा हुआ इसके लिए पुलिस अधीक्षक नैनीताल जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने कभी जनता से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास ही अब तक के कार्यकाल में नहीं किया उल्टा फरियादियों को मिलने की बजाय उन्हें धमकाने का काम किया गया है
इसी का परिणाम है कि आज जनता कानून को अपने हाथ में लेकर खुद न्याय के लिए सड़कों पर निकल रही है इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे अधिकारियों को तत्काल नैनीताल जिले से हटकर देवों की संस्कृति के अनुरूप उसके रहन-सहन से मेल खाने वाले अधिकारियों की नैनीताल में तैनाती की जाए क्योंकि नैनीताल के व्यवसाययों का पूरा पर्यटन व्यवसाय एक दिन की घटना से काफी पीछे चला गया है इसकी जिम्मेदार नैनीताल पुलिस है क्योंकि वह पहले अपराधियों से अपराध करवाती है और फिर उन्हें बचाने के लिए भारी फोर्स लेकर सामने आती है पनेरु ने कहा कि आए दिन और सामाजिक तत्व सोशल मीडिया में कमल का पलटिया की मां के साथ गलत काम करने की धमकी दे रहे हैं
लेकिन नैनीताल जिले की पुलिस अब तक ऐसे अपराधी को नहीं पकड़ पाई है इससे साबित होता है कि पुलिस ऐसे अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रही है अभी तीन माह पूर्व पूर्व काठगोदाम थाने के अंतर्गत रोशन में अज्ञात सामाजिक तत्वों ने मोटरसाइकिल जलाकर घर में पूरे परिवार को जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने एक अपराधी को पकड़ कर बाकी अपराधियों को बचाने का काम किया है
एक सप्ताह पूर्व लोग घर पुल के पास 15 20 गुंडो ने अधूरा निवासी युवक को घेर कर मारा जिसमें पुलिस ने तीन दिन तक काफी फिर नहीं लिखी स्वयं उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिलकर उक्त फिर लिखी लेकिन जेल भेजने की कार्रवाई नहीं हो पाई है ऐसे हजारों प्रकरण पूरे जिले के सवाई मैन के पास हैं जिसमें नैनीताल पुलिस खनन माफिया शराब माफिया इसमें एक माफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है उल्टा उन्हें किसी बहाने से साफ बचाकर ले जाती है
अगर शीघ्र ही अमन चैन बहस नहीं हुआ तथा आम जीवन सामान्य नहीं हुआ तो नैनीताल पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा आज के धरना प्रदर्शन में पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत नारायण सिंह बरगली प्रबल दरमवाल नवीन आर्य बद्री सिंह बरगली राकेश नैनवाल शुभम लटवाल मुकेश कुमार सुरेश कुमार राजेंद्र कांडपाल सहित दर्जन आलोक उपस्थित थे

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…