मंत्री गणेश जोशी ने लेखक गांव में आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया, साहित्य, संस्कृति और ध्यान का मिलेगा संगम

खबर शेयर करें -

देहरादून – आज देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र स्थित लेखक गांव में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर विभिन्न नवाचारपूर्ण योजनाओं और सुविधाओं का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पंचायत चुनाव बवाल, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित...

 

इस दौरान दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने पुस्तकालय, ध्यान-योग केंद्र, प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम), हिमालयी संग्रहालय, संजीवनी भोजनालय, नक्षत्र वाटिका, तथा ग्रह वाटिका जैसी अनूठी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि प्रभात प्रकाशन द्वारा  प्रकाशित प्रसिद्ध प्रेरणात्मक पुस्तक “द पॉवर ऑफ फोकस ” के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन आगामी सप्ताहों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा की कड़ी कार्यवाही, कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म...

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लेखक गांव की अवधारणा की सराहना करते हुए कहा कि लेखक गांव साहित्य, संस्कृति, ध्यान और प्रकृति के समन्वय का एक आदर्श स्थल बन रहा है। यह स्थान राज्य के रचनात्मक लोगों को एक मंच प्रदान करेगा और युवाओं को नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

 

Ad Ad Ad