नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में वर्ष समापन के उपलक्ष पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़िए पूरी खबर…

खबर शेयर करें -

आज नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में वर्ष के समापन के उपलक्ष में स्वीट एंडिंग, स्वीटर बिगनिंग नाम से बच्चों विभिन्न व्यंजन बनाकर तथा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर सबका मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

इस एक्टिविटी में बच्चों ने अपने माता-पिता के लिए नव वर्ष के कार्ड बनाए तथा बिस्किट कैनेपीज बनाकर उनका आनंद लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रकृति माथुर तथा शिक्षिकाएं भावना जोशी, मधुबाला आदि ने बच्चों के साथ कार्ड बनाने में तथा कैनेपीज बनाने मे मदद की।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

Ad Ad Ad