उत्तराखण्ड–उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में मनीष, तेजबल और अखिलेश ने निभाई यह जिम्मेदारी, पढ़िए यह खबर..
रिपोर्टर–कृतिका लोशाली
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सकुशल बाहर निकालने के लिए सरकार की ओर से तीन अधिकारियों को उनकी बेहतर कार्यशैली के दृष्टिगत समन्वय हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह अधिकारी आपदा के समय जन समस्या के निवारण हेतु किए जाने वाले कार्य से ख्याति प्राप्त किए हुए हैं, जिसकी वजह से सरकार ने इन्हें अहम।
एक तरफ हल्द्वानी में पूर्व में उप जिला अधिकारी रहे मनीष कुमार सिंह जो वर्तमान में हरिद्वार जनपद में तैनात हैं, उन्हें सभी एजेंसियों द्वारा टनल में मजदूरों को निकालने के लिए की जा रहे प्रोग्रेस एवं आपसी समन्वय की अहम जिम्मेदारी सौंप गई थी, तो वहीं तेजबल सिंह जो वर्तमान में जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें मजदूरों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी।
इधर जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग डॉक्टर अखिलेश मिश्रा द्वारा टनल में फंसे मजदूरों को उनके परिजनों से बातचीत करने सहित आपसी समन्वय स्थापित करने की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। प्रदेश के इन तीन अधिकारियों ने व्यवस्थित तरीके से अपनी जिम्मेदारी को संभाला और एक ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने, जिसमें उन सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया।
पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी नजर बनाए हुए थे, साथ ही प्रदेश सहित देश भर से सभी श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए दुआओं के हाथ भी उठ रहे थे।
धार्मिक आस्था के बीच आधुनिक विज्ञान का गठजोड़ एक अद्भुत मिसाल बन और उन सभी राहत व बचाव एजेंसियों, सेना और पुलिस के सामूहिक प्रयास की बदौलत सभी मजदूरों को सकुशल निकाल लिया गया।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…