महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स ने मंदिर में मनाया सफलता का जश्न…

महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स ने मंदिर में मनाया सफलता का जश्न।
जब फिल्म इतिहास रच रही है, तब मेकर्स ने एक अनोखे तरीके से इसकी सफलता का जश्न मनाया. ‘महावतार नरसिंह’ की जबरदस्त कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए इसकी टीम ने एक ऐसा रास्ता चुना जो पहले कभी नहीं देखा गया।
क्लीम प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसे होम्बले फिल्म्स ने पेश किया है, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिख रही है. ये फिल्म देशभर के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और एक हिट एनिमेटेड पिक्चर से आगे बढ़कर अब रिकॉर्ड तोड़ धमाका बन गई है।
थिएटर खचाखच भरे हुए हैं और दर्शक इसे देखने के लिए लगातार जुट रहे हैं, जिससे कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. इस बड़ी सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की ताकतों में से एक है।
मंदिर में मेकर्स ने मनाया जश्न।
जब फिल्म इतिहास रच रही है, तब मेकर्स ने एक अनोखे तरीके से इसकी सफलता का जश्न मनाया. ‘महावतार नरसिंह’ की जबरदस्त कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए इसकी टीम ने एक ऐसा रास्ता चुना जो पहले कभी नहीं देखा गया।
पहली बार किसी फिल्म की सक्सेस मीट मुंबई के जुहू स्थित ISKCON मंदिर में हुई. इस मौके पर होम्बले फिल्म्स के को-फाउंडर चालुवे गौड़ा, अनिल थडानी, डायरेक्टर अश्विन कुमार और प्रोड्यूसर शिल्पा कुमार मौजूद थे. क्लब और पब छोड़कर मेकर्स ने आध्यात्मिक रास्ता अपनाया और भगवान के प्रति आभार जताया।


