उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी कार्रवाई, 200 भेषधारी गिरफ्तार

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है जिसके तहत बड़े स्तर पर कई भेषधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक ऑपरेशन कालनेमि के तहत 200 वेषधारी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। यह अभियान केवल सुरक्षा नहीं बल्कि आस्था और सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि देवभूमि की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सावन मास और चारधाम यात्रा के दौरान यह अभियान और अधिक सतर्कता व गंभीरता के साथ जारी रहेगा।पंचायत स्तर पर भी भाजपा विचारधारा से जुड़े जनप्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ती है, तो योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित हो सकेगी। जब विचार, नेतृत्व और नीति एक दिशा में हों, तभी विकास सशक्त रूप से जमीन तक पहुंचता है।