लालकुआं–बारिश के चलते क्षेत्र के कई गांव जलमग्न, घरों में घुसा गंदा पानी, कांग्रेस प्रवक्ता बल्यूटिया मौके पर, बोले लड़ेंगे कानूनी लड़ाई…
हल्द्वानी/लालकुआं नैनीताल जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है और जिले में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से नदी नाले उफान पर हैं और इंसानी जान आफत में पड़ी हुई है।
भारी बारिश के बीच लाल कुआं विधानसभा के कई गांव जलमग्न हो गए हैं लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
लोगों के बीच पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिसमे उन्होंने देवखड़ी प्रकार्तिक नाले में अवैध निर्माण की अनुमति पूर्व में प्रदान की थी और प्रकार्तिक नाला बंद कर दिया जो की आज भी रेवन्यू नक्शे में दर्ज है।
जिसका का पानी नहर में मिला दिया जिससे लालकुआँ विधान सभा क्षेत्रों जैसे कि मोतीनगर, गोरापड़ाव आदि क्षेत्रों में भारी तबाई मचा रहा है।
लोगों के घरों में पानी भर रहा है जो पहले कभी नहीं होता था उसे छिपाने के लिए देवखड़ी नाले का पानी नहर में मिला दिया जिससे लोग प्रशासन के इस तरह की कार्यशैली से परेशान हैं।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन का यह कार्य गैरकानूनी है प्राकृतिक नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बजाए उसका पानी नहर में विलय कर दिया गया जिससे लालकुआँ विधान सभा के अन्तर्गत क्षेत्र में भारी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बल्यूटिया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि देवखड़ी नाले को राजस्व नक्शे के अनुसार व्यवस्थित नहीं किया गया तो वो लालकुआ विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहां की जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों को तत्काल राहत देने का काम करना होगा।