अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, डाक कावड़ की हुई शुरुआत

खबर शेयर करें -

कांवड़ मेला अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है ,अब हरिद्वार में डाक कावड़ के वाहन हरिद्वार आने शुरू हो गए हैं, जिसमें स्कूटी, मोटरसाईकिल, कार, छोटे बड़े ट्रक डी जे साउंड सिस्टम लगाकर आने शुरू हो गए हैं अभी तक प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार लगभग 2 करोड़ कावड़िए कावड़ उठा के अपने अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं हर रोज अनुमानित 40 लाख कावड़िए हरिद्वार से कावड़ के साथ पवित्र गंगाजल के साथ पैदल मार्गो से अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे है

यह भी पढ़ें:  रुद्रपुर में लगा अमित शाह समेत दिग्गजों का जमावड़ा, धामी सरकार ने एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग होने पर मनाया निवेश उत्सव

जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी ने बताया की डाक कांवड़ के वाहनों को हरिद्वार प्रशासन ने हरिद्वार से बाहर ही पार्किंग स्थल पर खड़ा किया है उनका प्रवेश शहर के मुख्य स्थानों से दूर ही रखा है अपने अपने पार्किंग स्थल से कावड़िए पैदल मार्गो से गंगा जी के घाटों पर जा रहे है , गंगा घाटों से कावड़ की सभी सामग्री लेकर वो पुनः अपने वाहनों की ओर आयेंगे अपने अपने वाहन सज़ा कर अपने शिवालयों की तरफ रवाना होंगेइसी के साथ एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया की संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से देखा जा रहा है जहां भी व्यवस्था में कोई कमी पाई जाती है उसे किया जाता है साथी डाक कावड़ को लेकर हमने कई तरह के प्लान तैयार किया गया है।साथी हरिद्वार के एसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि हमने कई पार्किंग को बैकअप में भी रखा हुआ है यदि कोई पार्किंग फुल होती है तो उसके बाद दूसरी पार्किंग को उसे किया जाएगा ताकि हमारी रोड़ किसी भी तरह से ब्लॉक ना हो हमारे द्वारा लगातार मुख्य ट्रैफिक व्यवस्था पर फोकस बनाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं, पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की अपील

 

Ad Ad Ad