काठगोदाम–इंस्पिरेशन स्कूल में ‘वॉइस ऑफ I.P.S.’ संगीत महोत्सव संपन्न गूंजे सुर, निखरी प्रतिभाए…

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन स्कूल में बुधवार, 26 नवंबर 2025 को भव्य संगीत महोत्सव ‘वॉइस ऑफ I.P.S.’ का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी सुर-लय और कला की प्रतिभा से कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री वैशाली विजय (टीवी रियलिटी शो जज) एवं श्री प्रभाकर जोशी (प्रख्यात गायक) द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ. दीपक बल्यूटिया, चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया और प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर उपस्थित रहे।
दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को जूनियर (कक्षा 6–8) और सीनियर (कक्षा 9–12) वर्गों में विभाजित किया गया। तीन श्रेणियों—रेट्रो सॉन्ग, फोक सॉन्ग एवं इंग्लिश सॉन्ग—में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने ज़िंदगी एक सफर, पिया बावरी, कौन दिशा में लेके, द नाइट आदि गीतों से प्रस्तुति दी, वहीं सीनियर वर्ग ने ओ दुनिया के रखवाले, लग जा गले, सैय्या बेदर्दी, लव योरसेल्फ जैसे गीतों से कार्यक्रम में रंग भर दिया।
उद्देश्य रहा कला को मंच प्रदान करना
महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कला और संगीत प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा। बच्चों के आत्मविश्वास, गायकी और मंच कौशल ने पूरे वातावरण को सुरमय बना दिया।
विजेताओं को मिला सम्मान
जूनियर वर्ग में—
फोक सॉन्ग: प्रगति गोयल (प्रथम), गुरनूर कौर (द्वितीय), जयादित्य जोशी (तृतीय)
इंग्लिश सॉन्ग: भव्य भट्ट (प्रथम), संस्कृति टम्टा (द्वितीय), भार्गवी भंडारी (तृतीय)
हिंदी सॉन्ग: एंकाश साह (प्रथम), अक्षिता लोहनी (द्वितीय), वैभवी जोशी एवं रिद्धिमा अग्रवाल (तृतीय)
सीनियर वर्ग में—
फोक सॉन्ग: दिव्यांशी हिंदवान (प्रथम), वर्षा कुमारी (द्वितीय), नैतिक तिवारी (तृतीय)
इंग्लिश सॉन्ग: अनुश्रिया अग्निहोत्री (प्रथम), लक्षिता नेगी (द्वितीय), अनुष्का केसरवानी (तृतीय)
हिंदी सॉन्ग: दक्ष कार्की (प्रथम), दक्षिता पांडे (द्वितीय), प्रियांश भट्ट (तृतीय)
वाद्ययंत्र संगत में आदित्य जोशी, स्वास्तिक गोस्वामी, चिन्मय नरियाल, वंश पाठक, शिवांश बिष्ट, रुद्र शर्मा, लक्ष्य बुढ़लाकोटी, शिवांश आर्या, नील वर्मा और भव्य भट्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अतिथियों की प्रस्तुति बनी आकर्षण
मुख्य अतिथियों ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं।
अंत में प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी हिंदवान, अभिनव जोशी, हिमाद्री तिवारी, कनिका पाठक, सवर्णिका बल्यूटिया और प्रियांशी बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में संगीत विभागाध्यक्ष संजय गोस्वामी सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
