काठगोदाम–इंस्पिरेशन स्कूल के नन्हे वक्ताओं ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत संगम…

हल्द्वानी –इंस्पिरेशन स्कूल में आज एक विशेष अवसर पर विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और मंच संचालन कौशल का उत्सव देखने को मिला। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागियों ने अनुशासन, जल बचाओ, वृक्ष बचाओ, और ईमानदारी जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपने विचार पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्म-प्रकाशन, वक्तृत्व कला और आत्मविश्वास का विकास करना था, जिसमें बच्चे पूर्णतः सफल साबित हुए। मंच पर बच्चों की प्रस्तुति ने न सिर्फ शिक्षकों को, बल्कि उपस्थित अभिभावकों को भी प्रभावित किया।
🏆 प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
🔹 फाइजा जुनैद, अहान तिवारी, रुद्राणी रावत, जयन्त जोशी, सार्थक जोशी, समृद्धि नेगी, अचित उपाध्याय, अलाक्षा तिवारी, वेद पलड़िया, कर्त्तव्य गैलाकोटी
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
🔸 लियाना जोशी, प्रभनूर कौर, विवेक जोशी, शिवाषीश जोशी, मानवी बिष्ट, रूही पुनेरा, जागृति जोशी, रियांश बिष्ट, क्रिशा जोशी, हर्षवर्द्धन पांगती
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी:
🔹 इनाया आलम, श्रेया नैनवाल, नव्या दसौनी, अक्षिज मेहता, हमदान अहमद, समायरा टम्टा, वैष्नवी जोशी, वरुण जोशी, कुमारी पल्लवी, ऋतुराज पंत, अराध्या शर्मा, जय गुप्ता, रूही भंडारी, दक्षिता जायसवाल
👩⚖️ निर्णायक मंडल एवं आयोजन टीम
प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्रीमती उर्मिल जोशी एवं श्रीमती दामिनी दास द्वारा किया गया, जिन्होंने विषय-वस्तु, आत्मविश्वास, उच्चारण एवं हावभाव के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निकिता खत्री ने अत्यंत कुशलता से किया। आयोजन की सफलता में सुश्री प्रेरणा पांडे, श्रीमती रीता राठौर, श्री संजय गोस्वामी, श्री मोहित पंत, श्री गौरव कुमार, श्री विजय पांडे, श्रीमती नीरू गोयल, श्रीमती रिचा वर्मा एवं सुश्री गरिमा मेवाड़ी का सराहनीय योगदान रहा।
🎤 प्रशासन की सराहना
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता तनेजा, एवं कॉर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:
> “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये मंच उन्हें आत्मविश्वासी, स्पष्ट वक्ता और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
यह आयोजन केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक मंच था जहां बच्चों ने अपने विचारों और भावनाओं को अभिव्यक्त कर यह साबित किया कि आज के बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक हैं।


