काठगोदाम–INSPIRATION पब्लिक स्कूल में ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता का कक्षान्तर्गत उपयोग‘ की एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन…

काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोगाम के तहत ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता का कक्षान्तर्गत उपयोग‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, कॉर्डिनेटर सहित 60 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यशाला का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा व विद्यालय में उपस्थित रिसोर्स पर्सन ए0वी0बी0एम0 विद्यालय से विक्रम सिंह एवं सेंट पॉल सीनियर सेकेन्डरी विद्यालय से साधना रावत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस कार्यशाला में ए0 आई0 क्या हैं? इसका उपयोग तथा शिक्षक अपनी कक्षा में इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं, बताया गया।
विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से विषय की महत्ता व उपयोगिता को बताया गया। साथ ही इसकी सीमितता तथा लाभ को भी बताया गया। यह कार्यशाला सभी के लिए ज्ञानवर्द्धक रही।
कार्यशाला का समापन प्रधानाचार्य के द्वारा कार्यशाला की सरहाना करते हुए एवं शिक्षकों व रिसोर्स पर्सन को धन्यवाद देकर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मधुमिता दास के द्वारा किया गया।


