कांवड़ियों ने चश्मे की दुकान में मचाया उत्पात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

कावड़ मेला शुरू होते ही कावड़ में उठपाथ मचाने के मामले भी सामने आने लगे हैं ताजा मामला हरिद्वार के शिव विश्रामगृह के पास का जहां देर रात कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहा सुनी के बाद तोड़ फोड़ मचा दी कावड़िया इतने उग्र हो गए कि उन्होंने डंडों से तोड़फोड़ शुरू की और बाहर चश्मे की दुकान को पूरी तरह से तोड़ दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कांवड़ियों द्वारा गुस्से में शिव विश्रामगृह के बाहर चश्मे की दुकान को पूरी तरह से तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:  मौसम ब्रेकिंग–उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, मौसम विभाग ने दिया चार दिन का अलर्ट...

घटना रविवार रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जब चश्मे खरीदने को लेकर दुकानदार से हुए मामूली झगड़े के बाद युवक पहले तो वहां से चले गए और उसके थोड़ी देर बाद दूसरे युवकों के साथ लाठी डंडे लेकर आए और बवाल काटना शुरु कर दिया। घटना से हरिद्वार मेन बाजार के दुकानदारों में दहशत बनी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–कप्तान ने स्कूल बस पलटने के मामले का लिया संज्ञान, चालक पर मुकदमा दर्ज, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि...

 

Ad Ad Ad