जॉब अपडेट उत्तराखंड– विवादों के बीच UKPSC ने इन नए पदों पर निकाली सीधी भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल्स…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक मामले के कारण विवादों में घिरने के बाद भी दो नई भर्तियां निकालीं है। बताया जा रहा है कि ये भर्ती डाटा एंट्री ऑपरेटर और रक्षक भर्ती के पदों पर निकाली गई है। जिसके विज्ञापन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट दो फरवरी है।

जाने भर्ती से जुड़ी डिटेल्स

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग ने नई भर्ती के दो विज्ञापन जारी किए है। पहला विज्ञापन आयोग कार्यालय में रक्षक के दो पदों के लिए जारी किया गया और दूसरा विज्ञापन डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पांच पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 200 अंकों की तीन घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट भी होगा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक

वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क देना होगा। जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 176.55 रुपये और एससी, एसटी को 86.55 रुपये और दिव्यांग को 26.55 रुपये शुल्क देना होगा। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 2 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

जानें ऐसे करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद Data Entry Operator, Uttarakhand Public Service Commission, Exam- 2023 के लिंक पर क्लिक करें। फिर आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर डाटा एंट्री ऑपरेटर एग्जाम 2023 पर क्लिक करें।फिर आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां APPly पर क्लिक करें। इसके बाद आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन कर दें।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

नोट-ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Ad Ad Ad