प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, सूचीबद्ध करने के दिए गए निर्देश
केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान योजना का लाभ अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मिलेगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। इससे आम लोगों को उनके घर के नजदीक ही आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ रीना जोशी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को गांव के समीप ही निशुल्क उपचार की सुविधा देने के लिए सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में सूचीबद्ध किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियों व जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में सीईओ ने कहा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्राथमिक स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। लाभार्थियों को उसका लाभ मिल रहा है। इसी तर्ज पर प्रदेश में नई व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। वर्तमान में 59 सीएचसी आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध हैं। सीईओ ने बताया कि पीएचसी केंद्रों को सूचीबद्ध करने के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता के अनुसार आयुष्मान योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा। एक भी व्यक्ति किसी भी कारण से लाभ से वंचित नहीं रहे। इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
जनपद पीएचसी
अल्मोड़ा 65
बागेश्वर 29
चमोली 39
चंपावत 18
देहरादून 62
हरिद्वार 40
नैनीताल 51
पौड़ी गढ़वाल 93
पिथौरागढ़ 53
रुद्रप्रयाग 38
टिहरी 54
उधम सिंह नगर 40
उत्तरकाशी 32

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…