Inspration सीनियर सेकन्डरी स्कूल ने किया एस्ट्रोपाठशाला द्वारा ‘‘सितारों की सैर‘‘ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान के माध्यम से अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया से परिचित कराने के उद्देश्य से दिनांक 10/11/2024 एवं 11/11/2024 को इंस्पिरेशन सीनियर सेकन्डरी स्कूल में एस्ट्रोपाठशाला द्वारा ‘‘सितारों की सैर‘‘ दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में कक्षा 05 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें छात्रों ने 8 इंच न्यूटनियन रिफ्लेक्टर और 8 इंच श्मिटकैसेग्रेन टेलीस्कोप के माध्यम से चंद्रमा के गड्ढों और शनि ग्रह के छल्लों का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

इस रोमांचक गतिविधि के दौरान छात्रों को टेलीस्कोप का संचालन सिखाया गया, जिसमें वे चंद्रमा और शनि की दिशा में उपकरण को केंद्रित करना सीख सके।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

इसके साथ ही एस्ट्रोपाठशाला की टीम ने इस अवसर को और भी रोचक बनाने के लिए लाइट पैंटिग फोटोग्राफी का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने तारों के नीचे अपने खगोलीय अनुभव को चित्रों के रूप में कैद किया।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

इस आयोजन में विद्यालय की प्रबन्धिका डॉ0 गीतिका बल्यूटिया प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा एस्ट्रोपाठशाला कॉर्डिनेटर स्मिता शाह एवं एस्ट्रोपाठशाला कोफाउन्डर अजय शुभम एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।