इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने बापू व शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि…

खबर शेयर करें -

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम में गांधी जयंती और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने झंडा रोहण कर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने कहां मनुष्य-विरोधी पूंजीवादी शासन-व्यवस्था से संवेदनशील और जनप्रतिबद्ध शासन-व्यवस्था की ओर. सत्ता के केंद्रीकरण से पंचायती राज व्यवस्था की ओर. विलासिता से सच्चरित्रता की ओर. दृष्टिहीन उपभोक्तावाद से सादगी की ओर. हिंसा की बर्बरता से अहिंसा की संवेदना की ओर.

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, टेलीकॉम अधिकारी बनकर 1.02 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार...

बर्बर भीडतंत्र से सत्याग्रह की ओर. मिथ्या से सत्य की ओर. अंधाधुंध औद्योगीकरण से कुटीर उद्योग की ओर. पूंजी के गौरव से श्रम के सम्मान की ओर. गलाकाट प्रतिद्वंदिता से परस्पर सहयोग की ओर. सांप्रदायिकता से भाईचारे की ओर. घृणा से प्रेम और करुणा की ओर. स्मार्ट सिटीज से सुन्दर और स्वावलंबी गांवों की ओर.

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का बड़ा आरोप, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त जांच के निर्देश...

विनाश की अंधी दौड़ से सार्थक निर्माण की ओर.नष्ट होने के पहले यह दुनिया आपके बताए रास्ते पर एक दिन लौटेगी ज़रूर, बापू.आप व्यक्ति नहीं, विचार थे और विचार को मारने वाला गोड़से कभी पैदा ही नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–हाईकोर्ट ने पूछा बिना अनुमति वोट न डालने वाले पांच पंचायत सदस्यों पर क्या की कार्रवाई, डीएम एएसपी के लिए कही यह बात... 

रुद्राणी रावत ने स्वच्छता पर आधारित एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसे सभी ने बहुत सराहना की।

कार्यक्रम का संचालन मनमोहन जोशी ने किया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ममता तनेजा को ऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा आदि समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad