भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बहन साक्षी पंत की मेहंदी और हल्दी में झूमे, मसूरी में धोनी समेत जुटेंगे कई सितारे, तस्वीरें

खबर शेयर करें -

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सूचना है कि शादी में शामिल होने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत क्रिकेट जगत के कई सितारे मसूरी पहुंच रहे हैं। एमएस धोनी पत्नी साक्षी के साथ देहरादून पहुंच चुके हैं। शाम तक कई और क्रिकेटर भी मसूरी पहुंचने वाले हैं

शादी में शामिल होने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बताया कि मसूरी के एक होटल में बीती रोज मेहंदी की रस्म हुई थी। आज हल्दी सेरेमनी हुई। रात में डिनर पार्टी रखी गई है। जो तस्वीरें सामने आई हैं कि शादी की हल्दी सेरेमनी में खूब अबीर गुलाल उड़ा। ऋषभ पंत ने भी विधायक समेत अपने रिश्तेदारों को खूब रंग लगाया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा-चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए

बता दें कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और शादी में शामिल हुए। समारोह में ऋषभ बहन व अन्य रिश्तेदारों के साथ झूमते दिखे।शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों को ही शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:  BIG NEWS:- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा इन दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, जमकर थिरके धोनी-रैना, देखिए वीडियो

बता दें कि साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। वे लंबे समय से एक दूसरे के साथ संपर्क में थे। इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। साक्षी पंत की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह ऋषभ पंत से बड़ी हैं।