उत्तराखंड–कुमाऊं में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी…

खबर शेयर करें -

देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा का दौर जारी है। लगातार हो रही वर्षा से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। दून में वर्षा के कारण पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने आज भी वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है। कुमाऊं में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की आशंका है। कोटद्वार में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। एनएच पर यातायात सुचारू है।

कोटद्वार-पुलिंडा-रामड़ी मोटर मार्ग बंद है। बारिश से अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पौड़ी में बारिश हो रही है। मुख्य मार्ग खुले हैं।टिहरी में बीती रात से जारी वर्षा शनिवार सुबह थमी। जिले में 10 लिंक रोड बंद हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगी कर्णप्रयाग रेल परियोजना: मुख्यमंत्री धामी...

रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ से लेकर सभी तहसीलों में हल्की बारिश रात्रि से जारी है। केदारनाथ की यात्रा तरसाली में गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर आने से फिलहाल अवरूद्ध है। यात्रियों को रोका गया है। हालांकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा सुचारू है।

मसूरी में शनिवार सुबह से लगातार बारिश जारी है। यहां तापमान 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। जनपद उत्तरकाशी में शनिवार शाम से वर्षा हो रही है। वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास शनिवार देर शाम को अवरुद्ध हुआ। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही और कांवड़ यात्रीगण की आवाजाही बंद रही।

रविवार की सुबह सीमा सड़क संगठन की टीम ने बंदरकोट के पास फिलहाल राजमार्ग को सुचारू कर दिया है। लेकिन बंदरकोट के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने और पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  अगर आ रहे हैं पहाड़ तो पढ़िए यह जरूरी खबर, विकेण्ड में पर्यटक वाहनों का अधिक होने पर पुलिस का भारी वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान...

देहरादून में मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए हैं। उत्तराखंड में शनिवार सुबह से ही ज्यादातर क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा का क्रम बना रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर वर्षा होती रही।

उधर, कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई। पर्वतीय क्षेत्राें में कई स्थानों पर सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध होते रहे। इधर, दून में शहरी क्षेत्र में हल्का जल भराव रहा, लेकिन कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं है। 

सहस्रधारा क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क पर मलबा आया, जिसे जेसीबी से हटाया गया। वर्षा के कारण ज्यादातर शहरों के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई। 

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन बादल छाये रह सकते हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं। 

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगी कर्णप्रयाग रेल परियोजना: मुख्यमंत्री धामी...

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वर्षा के कारण जौनसार बावर में कई जगह पहाड़ दरके हैं।

भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे समेत चार, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून के एक, लोनिवि चकराता के दो, पीएमजीएसवाइ कालसी के तीन मोटर मार्ग बंद हैं।स्टे

ट, मुख्य जिला मार्ग समेत 10 मार्ग बंद होने के कारण जौनसार बावर के करीब 100 गांवों में रहने वाली आबादी का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों के ग्रामीण कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंचा पाए।