उत्तराखंड में इस महीने बिजली बिल में मिलेगी उपभोक्ताओं को छूट, यूपीसीएल लौटाएगा 137 करोड़

खबर शेयर करें -

प्रदेश में इस महीने बिजली बिल में 1.19 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट(एफपीपीसीए) के तहत जनवरी में सस्ती बिजली खरीदी थी, जिसकी एवज में उपभोक्ताओं 137 करोड़ की छूट मिलने जा रही है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना

 

यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी माह में नियामक आयोग की ओर से तय दरों से भी कम दरों पर बाजार से बिजली खरीदी गई। लिहाजा, मार्च के बिल में यह छूट दी जाएगी। इससे पहले दिसंबर में यूपीसीएल ने 427 करोड़ रुपये की छूट उपभोक्ताओं को दी थी।

यह भी पढ़ें:  राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए - मुख्यमंत्री

 

 

किस श्रेणी में कितनी छूट
उपभोक्ता श्रेणी
छूट पैसे प्रति यूनिट
घरेलू
35 से 95
अघरेलू
137
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी
129
प्राइवेट ट्यूबवेल
41
कृषि गतिविधियां
59
एलटी इंडस्ट्री
एलटी इंडस्ट्री
मिक्स लोड
119
रेलवे ट्रैक्शन
118
ईवी चार्जिंग स्टेशन
114