बड़ी खबर–IPL 2024 में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स से छोड़ी कप्तानी, जानिए अब किसके हाथ आएगी CSK की कमान…

खबर शेयर करें -

आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए सीएसके ने टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है। यानी एमएस धोनी इस सीजन चेन्नई की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे।

चेन्नई को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है। ऋतुराज संभालेंगे टीम की कमानआईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ में भूकंप से डोली धरती, 5.1 रिक्टर रही तीव्रता, घरों से बाहर भागे लोग, नेपाल रहा केंद्र

सीएसके ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। एमएस धोनी इस सीजन टीम की कैप्टेंसी करते हुए नजर नहीं आएंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को फाइनल में पटखनी देते हुए पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

माही की कप्तानी में लाजवाब रहा सीएसके का प्रदर्शन।

यह भी पढ़ें:  नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे सीएम धामी

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। धोनी की अगुआई में सीएसके ने आईपीएल की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया। धोनी साल 2008 से टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

साल 2022 में सीएसके ने सीजन की शुरुआत से ठीक पहले रविंद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और बीच सीजन में धोनी को दोबारा से कप्तान नियुक्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पैदल यात्रा कर करेंगे बूढ़ा भरसार मंदिर के दर्शन

ऋतुराज का शानदार रहा है प्रदर्शनरुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार रहा है। आखिरी सीजन में रुतुराज ने खेले 16 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 590 रन कूटे थे। रुतुराज के बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे।

वहीं, आईपीएल 2022 में सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 368 रन जड़े थे, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल रही थी।