बिग ब्रेकिंग–एमबीपीजी में मतगड़ना शुरू, दिन तक हो जाएगा इनका भाग्य का फैसला, देखिए वीडियो…
हल्द्वानी। नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, उसका फैसला आज यानी मंगलवार को हो जाएगा। मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के बीच माना जा रहा है। अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा।
त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच हल्द्वानी के MBPG में लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, रामनगर, कालाढूंगी,हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गयी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। जनपद की छह विधानसभा सीटों के लिए 84 टेबल पर 378 मतगड़ना कर्मियों की तैनाती की गई हैं।
प्रत्येक सीट के लिए 14-14 टेबल और एक टेबल वीवीपैट के लिए लगाई गयी है। मतगणना में 144 माइक्रो ऑब्जर्वर, 114 सुपरवाइजर व 120 सहायक कुल 378 कार्मिकों को तैनात किया गया है। कालाढूंगी विधानसभा सीट में सबसे अधिक 16 राउंड होंगे और लालकुआं में सबसे कम 11 राउंड होंगे। सुबह नौ बजे पहले राउंड के परिणाम आने की संभावना है।
पहली बार मतगणना में लागू किया गया है कलर कोडिंग सिस्टम।
मतगणना को निष्पक्ष बनाने के लिए पहली बार कलर कोडिंग सिस्टम लागू किया गया है। मतगणना सुपरवाइजर को पीला पास, सहायक को गुलाबी, माइक्रो ऑब्जर्वर को हल्का हरा, अन्य स्टाफ को जामुनी रंग का पास दिया गया है।
इसी तरह रामनगर विधानसभा सीट के अभिकर्ताओं को पीला, कालाढूंगी को हल्का नीला, हल्द्वानी के लिए हल्का पीला, नैनीताल के लिए आसमानी, भीमताल के लिए गहरा हरा, लालकुआं के लिए गुलाबी रंग के परिचय पत्र जारी किए गये हैं। ईवीएम लाने और ले जाने के लिए भी कलर कोडिंग की गई है।
भीमताल सीट के लिए हरा, नैनीताल को गुलाबी, लालकुआं को लाल, कालाढूंगी को गहरा नीला, रामनगर को नारंगी, हल्द्वानी को धानी रंग आवंटित किया गया है। कर्मचारी संबंधित विधानसभा सीट वार के रंग के अनुसार टी-शर्ट पहनकर ईवीएम लेकर जाएंगे।
जिले में हुआ था इतना मतदान 473085 पुरुष मत 244164महिला मत 228911 ट्रांसजेंडर्स मत 10 विधानसभावार मतदान लालकुआं 77,407 भीमताल 58,315नैनीताल 57,182 हल्द्वानी 92,484कालाढूंगी 1,09,912रामनगर 77,785 डिग्री कॉलेज जीरो जोन घोषितभारी वाहन नैनीताल रोड के बजाय गौलापार बाईपास से चलेंगे।
मतगणना के चलते एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के इर्द गिर्द क्षेत्र को एसएसपी ने जीरो जोन घोषित कर दिया है। डिग्री कॉलेज के सामने (मुख्य मार्ग के बाई ओर का भाग) भोटिया पड़ाव चौकी से सौरभ होटल तिराहा तक, डिग्री कालेज तिराहे, कुल्यालपुरा से लेकर सरस्वती रेस्टोरेंट और महारानी होटल मार्ग तक निर्वाचन में शामिल वाहनों के अलावा किसी अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…