बिग ब्रेकिंग–कोटाबाग में कार सवारों ने युवती को घेरा, गन्दे इशारे और छेड़छाड़ की, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी। कोटाबाग में एक युवती से छेड़छाड़ और उसके साथी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती के अभी मजिस्ट्रेट बयान नहीं हुए हैं। पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बीते सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने साथी मित्र के साथ कोटाबाग बाजार में सामान खरीद रही थी।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-मुख्यमंत्री

तभी उनके सामने एक कार आई। इस कार में सवार एक व्यक्ति युवती से गंदे इशारे करने लगा। इस पर युवती के मित्र ने इसका विरोध किया तो उस व्यक्ति ने युवती के मित्र को थप्पड़ मार दिया। और वहां से भाग निकले।

घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी युवतीयुवक ने तत्काल पुलिस की 112 सेवा में शिकायत दर्ज कर कार का पीछा किया। युवक ने कार को ओवरटेक कर पवलगढ़ के जंगल में रोक लिया। युवती घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी।

यह भी पढ़ें:  होम स्टे संचालाकों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्य योजना में किया जायेगा शामिल-सीएम धामी

तहरीर में कहा गया है कि तभी एक और कार वहां आई ये कार सवार भी उनके मित्र थे, जिस कार का वह पीछा कर रहे थे।

कार सवार तीन से चार लोगों ने फिर से युवती से छेड़छाड़ और गाली गलौच शुरू कर युवती के मित्र को पीटना शुरू कर दिया। युवती के हाथ में वीडियो रिकॉर्डिंग बनता देख उक्त कार सवार मौके से भाग निकले। युवती ने कालाढूंगी थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई।

यह भी पढ़ें:  अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

एसओ भगवान महर ने बताया कि मामले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और गाली गलौच का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।