देवभूमि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, देहरादून से लेकर गैरसैंण तक लोगों ने किया योग
देवभूमि उत्तराखंड में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम है देहरादून से लेकर गैरसैंण तक लोग योग कर रहे है और सभी से योगा करने की अपील भी कर रहे है जहां एक तरफ देहरादून में पुलिस लाइन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बड़ी संख्या में आए योग प्रेमियों ने योग किया तो वहीं गैरसैंण के भराड़ीसैंण में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एशियाई देशों के राजनयिकों संग योगा किया और गैरसैंण से देवभूमि ने देश,दुनिया को योग का संदेश दिया इस दौरान सीएम ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विरासत का बहुमूल्य उपहार है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की। कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय के अध्यापकों, कार्मिकों, विद्यार्थियों, एनसीसी के कैडेटों तथा उधमसिंह नगर जनपद से पधारे नागरिकों के साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। योगाभ्यास के बाद कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग की जननी भारत ने इसे विश्व पटल पर लाया है। आज देश के 175 देश एक ही समय पर योग कर रहे थे। योग का अर्थ जोड़ना है और पीएम मोदी के नेतृत्व में आपसी सामांजस्य से जुड़ रहे हैं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में योग को जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलन आता है, जिससे व्यक्ति न केवल स्वयं को बल्कि समाज और राष्ट्र को भी सशक्त बना सकता है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…