महत्वपूर्ण खबर–पढ़िए, पूर्व आईपीएस ध्रुव गुप्त द्वारा लिखित “फेसबुक पर हैकर्स का आतंक” लेख..
इन दिनों फेसबुक पर हैकर्स का आतंक बढ़ गया है। कई मित्रों के ऐसे पोस्ट देखे और फोन पर भी कुछ लोगों से जानकारियां मिलीं कि उन्होंने मैसेंजर पर प्राप्त किसी लिंक या वीडियो को क्लिक किया और उनके फेसबुक एकाउंट हैक हो गए।
ऐसे एकाउंट हैक कर या तो पैसों की मांग की जाती है या कई दूसरे तरीकों से एकाउंटधारी को परेशान और ब्लैकमेल किया जाता है। हैकर्स द्वारा डाले गए आपत्तिजनक कंटेंट के कारण कुछ हैक्ड एकाउंट्स को फेसबुक गायब भी कर दे रहा है। इसके कारण कुछ मित्रों के वर्षों के लिखे-पढ़े पर पानी फिर गया है।
कुछ ही साल पहले मेरे साथ भी एक साज़िश हुई थी।मैंने एक वीडियो का लिंक दबाया ही था कि मेरे प्रोफाइल पर अश्लील फिल्मों की बारिश होने लगी। जानकर मित्र ऐसे हमलों से निबटने के तरीके जानते हैं लेकिन ज्यादातर लोग संकट में फंस जाते हैं।
कुछ लोगों ने पुलिस के साइबर सेल की मदद भी मांगी हैं लेकिन चूंकि ऐसे हमले ज्यादातर फेक एकाउंट्स और फेक मोबाइल नंबर्स से होते हैं इसीलिए दोषी सामान्यतः पकड़ में नहीं आते।
फिलहाल इतना ही किया जा सकता है कि मेसेज बॉक्स में मिले किसी लिंक को तबतक न क्लिक करें जबतक वे किसी बहुत परिचित या भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा नहीं भेजे गए हों। यह धोखाधड़ी और साज़िश टेक्नोलॉजी के साइडइफेक्ट्स हैं। कृपया सावधान रहें और सुरक्षित रहें।